सोने की तरह चमकी Madhuri Dixit, देख फैंस का दिल हुए धक-धक
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी चर्चे है. हाल ही में उन्हें एक पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया. जहां हसीना पीले रंग की आफउटफिट में बला की खूबसूरत दिखाई दी. 56 साल की उम्र में भी हसीना की खूबसूरती बरकरार है. उनकी स्किन को देखकर कोई कह नहीं सकता कि वह इतनी ज्यादा उम्र की है. देखें वीडियो...