फिर चला सपना चौधरी के `Jale` का जादू, नए डांस वीडियो ने तोड़ डाले सारे पुराने रिकॉर्ड
sapna choudhary new dance video: हरियाणवी धाकड़ डांसर सपना चौधरी(sapna choudhary) की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. उनके गाने(sapna choudhary new songs) और डांस वीडियो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं. लोग उनके गानों को बेहद प्यार देते हैं. फेमस हुआ सपना का गाना 'तने छाती के लगा लू मैं जले' पर उनका नया डांस वीडियो(sapna choudhary jale dance) फिर से ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में उन्होंने गजब के ठुमकों से सबको एंटरटेन किया. देखें ये नया वीडियो.