इन्फ्लुएंसर ने उतारी Mahira Khan के उर्दू एक्सेंट की नकल, देख एक्ट्रेस ने कर दिया ऐसा कमेंट
Mahira Khan Mimicry: सोशल मीडिया पर आस्था अरोड़ा नाम की एक इन्फलुएंसर ने पाकिस्तानी हीरइन माहिरा खान जबरदस्त नकल उतारी है. लड़की को आपको लगेगा की आप माहिरा खान को लाइव सुन रहे हैं. इस वीडियो पर माहिरा खान ने भी कमेंट कर लिखा ये देख मैं बहुत तेज हंसी. तुम लाजवाब हो. बहुत सारा प्यार. आप भी देखें ये वीडियो.