इतना लंबा गाउन और हाई हील्स पहन सीढ़ियों से उतरीं Mahira Sharma, फैंस बोले- अरे मैडम जरा संभल के....
Mahira Sharma Video: बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा ने एक बार फिर अपने स्टनिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर चार-चांद लगा दिए. डीपनेक ड्रेस और हाई हील्स पहन माहिरा सीढ़ियों से उतरीं तो देख फैंस की सांसें बढ़ गईं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अरे मैडम जरा संभल कर. जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो...........