मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी...गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, पीला सूट पहन ठुमकों से सपना के छुड़ाए छक्के
Girl Dance Video: सपना चौधरी के आगे कोई फेमस हो सकता है क्या ? खैर, ये तो मजाक की बात है बिल्कुल हो सकता है क्योंकि ये इंटरनेट का जमाना है दोस्त यहां कुछ भी संभव है. अब सामने आ रहा है सपना की तरह डांस करते हुए इस लड़की का वीडियो. जिसने पीला सूट पहनकर इतना गदर का डांस किया है कि देखने वालों के पसीने छूट गए. एक से एक स्टेप्स अगर स्टेज पर हो जाता तो तालियों और सीटियों की बाढ़ आ जाती. इस लड़की ने अपने डांस से सपना चौधरी के भी छक्के छुड़ा दिए ऐसा हम नहीं यूट्यूब पर वीडियो के नीचे कमेंट्स में लोग कह रहे हैं. जरा एक झलक आप भी देखिए.