हाथ मसलते रह जांगे सब मैं ऐसा नाच दिखाऊं..गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस, उछल-उछलकर पूरा स्टेज घेर उड़ाया गर्दा
Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने किया जबरदस्त डांस. पूरे स्टेज पर लगा डाली आग, जिसे देखकर मचले फैंस. खूब वायरल हो रहा है राजस्थानी मैडम का ये वीडियो. वैसे आपको बता दें कि गोरी नागोरी बिग बॉस के सीजन 16 में आई थीं. जहां गोरी ने ऐसा भूचाल लाया था कि देखकर हर कोई हैरान रह गया था. सोशल मीडिया पर गोरी काफी फेमस हैं लोग इनके वीडियोज पर खूब प्यार देते हैं.