5 साल पुराने गाने `मैं तेरी नचाई नाचू सू` पर जमकर मटकीं सपना चौधरी, उछल-उछलकर डांस से उड़ाया गर्दा; मिले 62 मिलियन व्यूज
सपना चौधरी (Sapna choudhary) ने अपने लाजवाब डांस से पब्लिक को इस कदर दीवाना बनाया है कि यूट्यूब पर भी बवाल मच गया. इस वीडियो ने अबतक 62 लाख व्यूज बटौर लिए हैं. इस कदर सपना ने अपने फिगर से फैंस को मदहोश किया कि डांस देखकर लोगों ने नोट बरसा दिए.