मेकअप की दुकान बनकर रात के अंधेरे में सड़कों पर निकलीं Palak Tiwari, वीडियो वायरल होते ही उड़ गई मिनटों में खिल्ली
श्वेता तिवारी की इकलौती बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का इतना सारा मेकअप देख फैंस को वो रास नहीं आ रही. पलक रात के अंधेरे में स्पॉट हुई तो बेहद ही डरावनी लग रही थीं. वीडियो देख फैंस ने एक से एक भद्दे कमेट्स कर मेकअप की दुकान तक कह डाला.