`मम्मा से परमिशन लो`! Malaika Arora और बेटे Arhaan Khan का हैंगआउट मोमेंट हुआ कैप्चर, पैप्स को पोज देते दिखे
मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय स्पॉट किया गया. जब पैप्स ने अरहान को फोटो क्लिक करवाने के लिए कहा, तो बोले की मम्मा से परमिशन लो. दोनों नो ही कैजुअल आउटफिट वियर कर रखे थे. पैप्स को पोज भी दिए. फैंस ने कहा कितना प्यारा रिश्ता है मां-बेटे का. आप भी देखे ये वीडियो..