पैपराजी बना Malaika Arora और Arbaaz Khan का बेटा, बाइक पर बैठकर फोटो खींचते हुए वायरल हुआ वीडियो
Malaika Arora Son: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का बेटा अरहान खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में अरहान खान बाइक पर बैठा हुआ है और कैमरे से पैपराजी की फोटो खींच रहा है. जिसके बाद अरहान का ये वीडियो वायरल हो गया. यूजर्स ने वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स किए एक यूजर ने लिखा अब्बा की शादी के बाद घर चलाने के लिए बेटा काम कर रहा है. लेकिन कई यूजर्स ने अच्छ कमेंट्स भी किए.