Malaika Arora: पीछे से बड़े कट वाली ड्रेस पहने देर रात स्पॉट हुईं मलाइका, रंग ऐसा कि लोगों ने कह डाला ‘तोता’
Sat, 22 Oct 2022-9:18 am,
मलाइका अरोड़ा कितनी स्टाइलिश हैं ये तो हम सब बखूबी जानते हैं. वहीं देर रात एक बार फिर हसीना कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. वहीं ड्रेस के कलर को लेकर मलाइका खूब सुर्खियों में हैं.