Malaika Arora ने Arjun Kapoor के साथ ब्रेकअप की न्यूज के बीच पहन ली ऐसी स्वेटशर्ट, कैप्शन पढ़ लोग बोले- कन्फर्म हो गया क्या ?
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ ब्रेकअप हुआ या नहीं ऐसा अभी कहीं कन्फर्म नहीं हुआ है. तो अफवाहों पर न जाए. लेकिन मलाइका की ये स्वेटशर्ट जो बता रही है इस पर तो लोगों ने सवाल उठा ही दिए.