रोते और आंसू पोछते हुए मां-बाप के घर पहुंचीं Malaika Arora, बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor भी दिखे इमोशनल; VIDEO
Malaika Arora father Anil arora died: मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड कर ली है. ऐसे में मलाइका अरोड़ा समेत उनकी बहन, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, एक्स हसबैंड अरबाज खान, अरबाज खान की बहन और मां भी मलाइका के माता-पिता के घर पहुंचीं. मलाइका अरोड़ा भी रोते हुए और आंसू पोछते हुए घर के अंदर जाते हुए नजर आईं, देखें वीडियो................................................