छैयां-छैयां गर्ल ने `आंटी जी आंटी जी` गाने पर किया धमाकेदार डांस, Malaika Arora का वीडियो हुआ वायरल
Malaika Arora Dance: मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मलाइका ने आंटी जी आंटी जी गाने पर इतने जबरदस्त मूव्स दिखाए कि वीडियो देख फैंस ने जमकर तारीफ कर दी. 50 साल की मलाइका अरोड़ा में इतनी एनर्जी देख लोग विश्वास ही नहीं कर पाए. आप भी बताइए आपको कैसा लगा बॉलीवुड की छैयां-छैयां गर्ल का ये परफॉर्मेंस.