`चल छैया-छैया` गाने पर Malaika Arora ने फिर मटकाई कमर, हॉट डांस देख फैंस हुए बेकाबू!
Malaika Arora Dance: डांस में मलाइका अरोड़ा का कोई तोड़ नहीं है, ये बात तो सब जानते हैं. मलाइका का सबसे मशहूर परफॉर्मेंस 'चल छैया-छैया' आज भी याद किया जाता है. इस गाने में मलाइका का साथ खुद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Age) ने दिया था. अब एक बार फिर से मलाइका ने 'चल छैया-छैया' गाने पर डांस किया है. इस बार भी मलाइका की परफॉर्मेंस में वही एनर्जी थी. अगर आपने अब तक नहीं देखा तो अब मलाइका का ये डांस जरूर देखिए. बता दें कि मलाइका की उम्र 48 साल हो चुकी है लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती जस की तस बरकरार है.