Malaika Arora ने अपनी डक वॉक कर दी फिर से रिवाइंड, जिम के लिए निकलीं तो दिखा टेढ़ा-मेढ़ा सा अंदाज; ट्रोल्स बोले- यही तो मिसिंग था...
जिस वजह से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने खूब ट्रोलिंग फेस की थी अब एक बार फिर वही चाल चलकर मलाइका ने अपना मजाक उड़वा लिया है. जी हां...मलाइका अरोड़ा ने फिर एक बार जिम जाते हुए डक वॉक की तो लोगों को ट्रोल करने का कंटेंट मिल गया और जमकर सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई.