Malaika Arora को परोसा गया इंडियन खाना, थाली में सब्जी-पूरी देखते ही दिया अजीब रिएक्शन, हुईं ट्रोल
Malaika Arora: हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. यही वजह है कि मलाइका अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती हैं. 50 की उम्र में वो 30 की लगती हैं उसका यही कारण है. हालांकि, कभी-कभी मलाइका का चीट डे भी होता है. लेकिन इस वीडियो को लेकर लोग मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि जैसे ही मलाइका के सामने इंडियन फूट आता है तो उनका अलग ही रिएक्शन होता है. ये देखकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं.