संभाले न संभाल पाईं Malaika Arora अपनी धोती स्कर्ट, नाइट पार्टी के लिए निकलीं तो उसी में उलझी रह गईं; देख लोग बोले- फिर भी फैशन करना है...
सुपरहॉट मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नाइट पार्टी में ऐसी ड्रेस पहन आईं कि ट्रोल हो गई. संभाले न संभाल पाईं ये गजब का फैशन तो लोगों ने कर डाला ट्रोल. देखने वालों ने बस एक ही बात बोली-अगर संभाले नहीं जाते तो पहने किस खुशी में. जमकर इंटरनेट पर लगा दी क्लास.