झलक के सेट पर Malaika Arora और Farah Khan लेकर पहुंची थीं ऐसा खाना, देख फैंस के मुंह में आया पानी
Malaika Arora Video: झलक दिखला जा 11 को विनर मिल गया. मनीषा रानी ने इस खिताब को अपने नाम किया है. ऐसे में सेट का एक पुराना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मलाइका, फराह, गौहर खान और अशरद अपने घर से मजेदार खाना लेकर पहुंचे थे. इस वीडियो में ऐसा-ऐसा खाना है कि जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. देखिए ये वीडियो.