Malaika Arora और Arjun Kapoor की बीच हुई लड़ाई? एयरपोर्ट कुछ यूं दोनों आए नजर
बाॅलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) और अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) जब भी कैमरे के सामने आते है तो दोनों छा जाते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग देखनें को मिला. लेटेस्ट वीडियो में कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एयरपोर्ट पर दिखाई दिए लेकिन अलग-अलग. पहले एयरपोर्ट पर मलाइका स्पाॅट होती हैं और फिर अर्जुन. ये देख नेटिजन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच शायद लड़ाई हो गई है. देखें वीडियो