`Jhalak Dikhala Ja` के सेट पर हुई पार्टी, घर का खाना देख Malaika Arora ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर Jhalak Dhikhala Ja के सेट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शो के सारे जज एकसाथ लंच करते नजर आ रहे हैं. जिसमें वे घर का बना हुआ खाना को देखकर मलाइका अरोड़ा काफी एक्साइेट हो रही हैं. इस वीडियो को फैंस शेयर करते हुए और अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...