टाइट कपड़े छोड़ 50 साल की उम्र में पिंक अनारकली सूट पहन Malaika Arora लगीं `अप्सरा`, देख दीवाने हुए फैंस
Malaika Arora Video: 50 साल की उम्र में हुस्न के जलवे बिखेरेते हुए मलाइका अरोड़ा का नया अंदाज काफी वायरल हो रहा है. मलाइका अरोड़ा ने एक इवेंट के दौरान पिंक रंग का अनारकली सूट उसके नीचे प्लाजो और येलो दुपट्टा स्टाइल किया. मलाइका ने बालों का खूबसूरत सा जूड़ा बनाकर उसे फूलों से सजाया हुआ था. मलाइका अरोड़ा इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. छैयां-छैयां गर्ल का ये अवतार देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे. देखें वीडियो.................................................................