48 की उम्र में भी कैसे इतनी Hot दिखती हैं Malaika Arora? इस वीडियो में मिलेगा जवाब, दिल थामकर देखें!
Oct 30, 2023, 08:51 AM IST
Malaika Arora Workout: मलाइका अरोड़ा जल्दी की 50 साल की होने वाली हैं लेकिन आज भी वो महज 28 साल की ही लगती हैं. मलाइका खुद को फिट रखने के लिए योग और हेवी एक्सरसाइज की मदद लेती हैं. ज्यादातर लड़कियां मलाइका की तरह फिटनेस चाहती हैं लेकिन उनका सवाल होता है, आखिर कैसे मिलेगी ऐसी परफेक्ट बॉडी? तो यह वीडियो एक बार जरूर देख लीजिए.