ग्रे स्कर्ट और चोटी बना 50 की उम्र में 30 की लगीं Malaika Arora, चेहरे का ग्लो और फिगर देख पिघल जाएगा दिल
50 की उम्र में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक शो के दौरान 30 की बन कर निकलीं. ग्रे स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पर चोटी बनाकर मलाइका ने फैंस का दिल धड़का दिया. मलाइका के चेहरे का ग्लो और फैशन सेंस देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. खूब वायरल हो रहा है वीडियो...............................................