बोल्ड कपड़े छोड़, Malaika Arora ने अपनाया देसी लुक, माथे की बिंदी पर अटक गईं लोगों की नजरें
मलाइका अरोड़ा का फैशन का जलवा किसी की भी दीवाना कर देता है. खैर, हाल ही में मलाइका अपनी बहन अमृता के साथ नजर आईं लेकिन इस बार बोल्ड नहीं बल्कि देसी लुक में. मलाइका की सादगी पर फैंस अपना दिल हारने पर मजबूर हो रहे हैं. माथे की बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगाने का काम किया है. देखें मलाइका का लेटेस्ट लुक