ब्लैक Co-Ord सूट में `द आर्चीज` के प्रीमियर में पहुंची Malaika Arora, करण जौहर के साथ दिए ऐसे पोज
Dec 06, 2023, 08:36 AM IST
द आर्चीज के प्रीमीयर पर एक से एक बॉलीवुड सितारों ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया है. जहां स्टार किड्स से लेकर बॉलीवुड के पुराने धुरधांर भी मौजूद थे. तो इसमें मलाइका अरोड़ा कैसे पीछे रह जाती. जी हां, इस शो में Malaika Arora भी शो की लाइमलाइट का हिस्सा बनीं और उन्होंने करण जौहर के साथ फोटो भी क्लिक करवाईं, देखें वीडियो...