होने वाली ससुर से मिलीं Malaika Arora, गले लगाकर किया वेलकम
मिशा सिंह Wed, 06 Dec 2023-3:45 pm,
बॉलीवुड की गलियारों में एक कपल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और उनका नाम हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा. दोनों के बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा है लेकिन कहते हैं ना प्यार तो बस हो जाता है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर के साथ देखा गया. इवेंट में एक्ट्रेस ने उन्हें जोर की झप्पी दी. हसीना अर्जुन की फैमिली के साथ एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो द आर्चिस के ग्रैंड प्रिमियर का है.