नहीं हो रही Malaika Arora और Arjun Kapoor की शादी, एक्ट्रेस ने बताई `हां` के पीछे की वजह
Nov 10, 2022, 18:45 PM IST
कुछ घंटे पहले मलाइका की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई. देखकर लगा कि बस अब मलाइका ने दूसरी बार दुल्हन बनने की तैयारी कर ली है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद अब मलाइका ने अपनी ‘हां’ की असल वजह बता दी है.