DDLJ का राज बनीं Malaika Arora, ट्रेन में स्टाइल से दिलवाई अपनी टीम को एंट्री; वायरल हुआ Video
Malaika Arora recreate DDLJ scene: मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें मल्ला ने शाहरुख खान का आइकॉनिक सीन क्रिएट किया है. मलाइका अरोड़ा ने डीडीएलजे का ट्रेन सीन अपनी टीम के साथ रिक्रिएट किया. जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल हुआ वीडियो........................................................................