बदन ढकने के लिए Malaika Arora ने लिया जैकेट का सहारा, जिम से भागी-भागी निकलीं तो देख लोग बोले- फिर भी नहीं छिपा पा रहीं...
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक बार फिर अपने हुस्न की बिजलियां गिराई हैं. मलाइका अरोड़ा ने नियोन जिम आउटफिट में बोल्ड लुक दिखाया है. 49 की उम्र में भी मलाइका कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए ये बोल्ड लुक.