Video: खाने की थाली में देसी चीज देखकर घबरा गईं Malaika Arora, देख लोग बोले- इतना ड्रामा क्यों कर रही हो!
Malaika Arora Having Indian Thali: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं. साथ ही वो जमकर वर्कआउट भी करती हैं. यही कारण है कि वो अपने खाने-पीने को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. इस वीडियो में ये साफ दिख भी रहा है. दरअसल, मलाइका अरोड़ा के सामने पूरी सब्जि रखी हुई हैं लेकिन मलाइका उन्हें डर डर कर हाथ लगाती हैं. हालांकि, ये देखने के बाद बहुत से लोग मलाइका अरोड़ो को ड्रामेबाज बता रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो और बताएं अपनी राय