Malaika Arora OTT Debut: शो प्रमोट करने ब्लैक एंड व्हाइट लुक में पहुंची मलाइका अरोड़ा
Nov 18, 2022, 15:55 PM IST
अपनी फिटनेस और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जल्द ओटीटी (OTT) पर एक नया शो लेकर आ रही हैं जिसका नाम 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in with Malaika) है. बता दें कि एक्ट्रेस ने इस शो के प्रमोशन्स की शुरुआत एक बेहद खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट से की. तस्वीरें देख फैन्स के दिलों में खलबली मच गई..