Malaika Arora ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, कोई लुटा रहा प्यार कोई देखकर हुआ मदहोश
Sep 13, 2022, 12:06 PM IST
मलाइका अरोड़ा के स्टाइल, लुक और अदाओं का जवाब नहीं. बस एक झलक ही दीवाना बनाने के लिए काफी है इस हसीना की लेकिन मलाइका भला कहां रुकने वाली हैं वो कहर ढाती हैं और उनके चाहनेवाले बस दिल पर हाथ रखकर उन्हें एकटक निहारते रह जाते हैं. लेकिन ये हसीना किसी पर रहम नहीं करतीं. हुस्न की बिजलियां यूं ही गिराती रहती हैं और लोग उनके दीदार कर उन्हें निहारते रह जाते हैं. अब एक बार फिर मलाइका ने वही कहर ढाया है.