Malaika Arora के टशन के आगे फीकीं पड़ गईं Kareena Kapoor, 50 में देखिए कमाल
Malaika Arora: 50 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा के जलवों के आगे हर एक्ट्रेस फीकीं पड़ जाती हैं. अब अपनी फ्रेंड्स से मिलीं मलाइका तो करीना कपूर भी मल्ला के आगे फीकी पड़ गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. व्हाइट कॉर्सेट और ब्लैक जींस में मलाइका के जलवे कमाल के हैं.