बेटे अरहान के साथ खूबसूरत बन लंच डेट पर पहुंचीं Malaika Arora, देख उम्र भूल जाओगे
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा 50 साल की हैं. लेकिन, मौका मिलते ही स्टाइल मारना नहीं भूलतीं. अब अपने बेटे अरहान खान के साथ लंच डेट पर नजर आईं तो एक दम कमसिन कली लगीं. मलाइका के लुक्स देख फैंस तो उम्र ही भूल गए. वाकई में मलाइका ने खुद को इतना फिट रखा है कि कम उम्र की एक्ट्रेसेस को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं.