जिम वाले कपड़े पहन घर से निकलीं Malaika Arora, देख एयरपोर्ट पर खड़े पुलिसवाले भी मुस्कुराने लगे; Video VIRAL
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने फिर बिखेरे हुस्न के जलवे लेकिन इस बार एयरपोर्ट जिम के कपड़े पहनकर पहुंचीं तो पीछे खड़े पुलिसवाले भी देख मुस्कुराने लगे. फिर क्या लोगों ने जमकर लिए वीडियो के मजे. सोशल मीडियो पर आग की तरह फैली.