ब्लैक क्रॉप टॉप और व्हाइट कार्गो में Malaika Arora का स्टाइलिश लुक, इस उम्र में भी एक्ट्रेस लग रहीं थीं बला की खूबसूरत!
फिटनेस क्वीन ऑफ बॉलीवुड मलाइका अरोड़ा को हाल ही में उनके घर के बाहर से निकलते हुए स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप और व्हाइट कार्गो पहने नजर आईं. इस उम्र में भी मलाइका बेहद जवां और हसीन लग रहीं थीं. फैंस ने कमेंट कर पूछा क्या है 'इनकी फिटनेस का राज'. ये वीडियो देखें....