जिम में Malaika Arora का दिखा खतरनाक योगा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
50 की उम्र में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की खूबसूरती लाजवाब है. उनके जैसा फिट वह भी इस उम्र में शायद ही इंडस्ट्री में कोई दूसरी एक्ट्रेस होगी. मलाइका कितनी मेहनती है इसका प्रमाण आपको इस वीडियो में देखने मिलेगा. ग्रे कलर की योगा आउटफिट में गजब का योगा करते दिखाई दी. उनके बैलेंस को देख आप भी दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो...