ठंड के मौसम में Malaika Arora की अदाओं ने बढ़ाया गर्मी का टेंपरेचर, व्हाइट स्टाइलिश जीप ड्रेस में हुईं स्पॉट!
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, जो अपने ड्रेसिंग लुक्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में वो व्हाइट स्टाइलिश जीप ड्रेस में नजर आईं. उनके स्टाइल से उनकी बढ़ती उम्र का पती नहीं लगता है. अपने लुक को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइनर गोल्डन नेकलेस और ऑलिव हैंडबैग के कैरी किया हुआ था. फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की कहा क्या मेंटेन किया है. ये वीडियो देखें..