Malaika Arora Style: सिर्फ ढीली सी शर्ट में घर से निकल पड़ीं मलाइका
Sep 14, 2022, 12:56 PM IST
हुस्न के लाखों रंग...जी हां हसीनों में हसीन मलाइका अरोड़ा के हुस्न का क्या कहना. लाखों रंग हैं और हजारों अदाएं. देखने वाले बस एकटक देखते ही रह जाए.मलाइका अरोड़ा कितनी फैशनेबल हैं ये वो अपने जिम लुक से पार्टी लुक तक जाहिर कर देती हैं. अब एक बार फिर हसीना ने वो जलव दिखाए हैं कि देखने वालों ने सांसें ही थाम ली हैं. मलाइका अरोड़ा ने इस बार बिना पैंट ही पहन ली है शर्ट.मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट पहनी जिसके साथ ब्लैक बूट कैरी किए और बड़ा सा साइड पर्स कैरी किए मलाइका किसी डिनर डेट के लिए रेडी नजर आईं. हालांकि देर शाम इतना बन ठन कर ये हसीना कहां जा रही थीं ये फिलहाल पता नहीं चला.