Malaika Arora ने Terence Lewis के साथ किया जबरदस्त डांस, अपने शो में एक्ट्रेस ने फिर उड़ाए फैंस के होश
Dec 17, 2022, 06:09 AM IST
बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है. एक्ट्रेस के नए शो में जाने माने सितारें देखने को मिल रहे हैं. हाली ही में मलाइक के शो में डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस(Terence Lewis) पहुंचे. इस दौरान एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर से योगा सीखा लेकिल एक डांस की फॉर्म में. देखें लेटेस्ट वीडियो