Malaika Arora Outfit: चादर जैसा श्रग लेकर Diwali Party में पहुंच गई हसीना
Oct 26, 2022, 09:39 AM IST
मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपने स्टाइल के लिए खासतौर से जानी जाती हैं. 49 की उम्र में भी हसीना के हुस्न और अंदाज का क्या कहना लेकिन इस बार मलाइका ने कुछ ऐसा पहन लिया जो लगता है उनके फैंस को ही नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) को भी कुछ खास रास नहीं आया.