Malaika Arora हुईं ट्रोल, इस बार वॉकिंग स्टाइल के लिए नहीं..भागकर जिम पहुंचीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खाटी; बोले- अटेंशन सीकर
जिम जाने के लिए बेकरार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लेट हुईं तो भागने लगीं. बस फिर क्या लोगों ने वॉकिंग स्टाइल की बजाय दौड़ने को लेकर ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अटेंशन सीकर.