जीन्स-टी शर्ट में Malaika Arora ने चली ऐसी मतवाली चाल, लोग बोले- इसी डकवॉक को मिस कर रहे थे सब
Malaika Arora New Video: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora DuckWalk) का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह जीन्स और टी शर्ट(Malaika Arora Latest Look) पहने नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर लोगों को पुरानी मलाइका याद आ गई और भर-भरकर कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने तो लिखा, 'बस इसी डकवॉक को तो सब मिस कर रहे थे.' देखें वीडियो.