ढीली ढाली पैंट में Malaika Arora ने चली ऐसी मतवाली चाल, लोग बोले- इनसे ज्यादा इनकी Duck Walk फेमस है
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) एक बार फिर ढीली ढाली पैंट में स्पॉट हुईं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें एक बार फिर ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने तो लिखा, 'इनसे ज्यादा तो इनकी डकवॉक फेमस है.' देखें वीडियो.