चिलचिलाती गर्मी में हुडी और कैप पहन एयरपोर्ट पहुंचीं Malaika Arora, अंदाज देख फैंस बोले- गजब फैशन है!
एयरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का दिखा हटके अंदाज. 50 साल की एक्ट्रेस ने चिलचिलाती गर्मी में पहना हुडी और कैप. एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को नहीं पसंद आया जिसके बाद लोगों ने कमेंट्स सें लिखा ये गर्मी का ऐसा फैंशन तो हमारी समझ से बाहर है. एक ने लिखा गजब फैशन है मैडम.