कभी पहनी झालर वाली ड्रेस तो कभी पहना लंबा गाउन, Malaika Arora ने एक से एक ड्रेसेस में दिखाया बदन
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का सोशल मीडिया पर एक गजब का लुक वायरल हुआ है. मलाइका ने एक से एक गाउन और शॉर्ट ड्रेसेस पहन कर जलवे बिखेरें हैं. आप भी देखिए छैयां-छैयां गर्ल का ये लुक.