Arjun के बिना मलाइका ने खींच ली इतनी बोल्ड Selfie!
Sep 05, 2022, 14:40 PM IST
मलाइका अरोड़ा 48 की उम्र में भी बेहद हॉट लगती हैं. हाल ही में, उनकी एक सेल्फी वायरल हो रही है जो हद से ज्यादा बोल्ड है. अर्जुन के बिना इतनी बोल्ड सेल्फी खींचकर मलाइका ने लोगों के दिलों को थाम दिया है..
मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड फैशन चॉइसेज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं फिल्मफेयर की शाम से ही मलाइका की एक सेल्फी वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस बोल्डनेस की हदें पार कर रही हैं.