पीले साटन रिवीलिंग गाउन में Malaika Arora ने ढाया कहर, अदाएं देख मर मिटे फैंस-VIDEO
Malika Arora: अएज इज जस्ट अ नंबर... इस लाइन को आपने कई बार सुना होगा, तो यह मलाइका अरोड़ा पर एकदम सटीक बैठती है. यह खूबसूरत बाला 50 साल की हो चुकी है, लेकिन आज भी उनकी फिटनेस और अदाओं के सामने बी टाउन की यंग एक्ट्रेस फीकी पड़ जाती हैं. मलाइका अक्सर ही अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में आ जाती हैं, हाल ही में उनका एक Video सामने आया है, जिसमें उन्होंने पीले साटन गाउन पहनी हैं. यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आप भी ये वीडियो देखिए.........