पिंक गाउन फ्लॉट करते हुए स्पॉट हुईं Mallika Sherawat, लहराती चाल और अदाओं पर फैंस की थमी सांसें!
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका सहरावत को हाल ही में एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया. जिसमें उन्होंने पिंक गाउन पहनी हुई है और वो पैप्स के सामने लहराती हुई चाल चल रहीं हैं, कैमरे के सामने पोज भी दिए. फैंस ने वीडियो देखकर कहा बला की खूबसूरत हैं मल्लिका. आप भी ये वीडियो देखें..